Surya Grahan 2023 In India Date Time: सूर्य ग्रहण 2023 में कब लगेगा|सूर्य ग्रहण कहां दिखाई देगा 2023

2023-04-18 7

Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023, गुरुवार को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है, जिससे सूर्य की दृष्टि पूरी तरह या आंशिक रूप से अवरुद्ध हो जाती है. इस बार सूर्य ग्रहण मेष राशि में रहेगा. ये सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि सूर्य ग्रहण मेष राशि में 19 साल बाद लगने जा रहा है. साथ ही ये सूर्य ग्रहण हाइब्रिड होगा क्योंकि यह तीन रूपों में दिखेगा. इनमें आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण शामिल होंगे.20 अप्रैल को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण दक्षिणी प्रशांत महासागर के देशों जैसे चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर में दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण इन देशों में सुबह 07 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण अश्विनी नक्षत्र में लगेगा, जो कि केतु का नक्षत्र है.

Surya Grahan 2023: The first solar eclipse of the year is going to happen on 20 April 2023, Thursday. A solar eclipse occurs when the Moon comes between the Earth and the Sun, blocking the Sun's vision completely or partially. This time the solar eclipse will be in Aries. This solar eclipse is going to be very special because the solar eclipse is going to take place in Aries after 19 years. Also, this solar eclipse will be hybrid because it will be seen in three forms. These will include partial, total and annular solar eclipses.

#SuryaGrahan2023InIndiaDateTime
~PR.111~HT.99~ED.118~

Videos similaires